बिहार में लोकसभा की एक, विधानसभा की पांच सीटों पर मतदान शुरू

पटना, बिहार में लोकसभा की एक और विधानसभा की पांच सीटों के उप चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया।

राज्य निर्वाचन कार्यालय सूत्रों ने यहां बताया कि उप चुनाव में समस्तीपुर (सुरक्षित) संसदीय क्षेत्र के साथ ही किशनगंज जिले के किशनगंज, सहरसा जिले के समिरी बख्तियारपुर, सिवान जिले के दरौंदा, भागलपुर जिले के नाथनगर और बांका जिले के बेलहर विधानसभा सीटों के लिए सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं।

वहीं, सुरक्षा कारणों से समस्तीपुर के कुशेश्वरस्थान, सिमरी बख्तियारपुर और बेलहर में वोटिंग सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगी। मतों की गिनती 24 अक्टूबर को होगी। इस उप चुनाव में मतदान के लिए 3258 वोटर वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपैट) का इस्तेमाल किया जा रहा है। मतदान केंद्र पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है।

Related Articles

Back to top button