Breaking News

बिहार में विकास का नया रिकॉर्ड बनेगा- तेजस्वी यादव

tejaswiबिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि वे बिहार के विकास को लेकर कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेंगे। बिहार में विकास का नया रिकॉर्ड बनेगा। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया है। तेजस्वी यादव ने लिखा है कि कवर देखकर किताब का फैसला न करें। उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट किए।
तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि मैं ब्रांड बिहार की वैल्यू बढ़ाने और राज्य के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने लिखा है कि ब्रांड बिहार को आगे ले जाऊंगा, ताकि नीतीश कुमार को मुझे उप मुख्यमंत्री बनाने पर गर्व हो। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि सनकी, पूर्वाग्रही और हित साधने वाले लोग उसे भले ही खारिज करें, लेकिन बिहार के लोगों ने युवाओं पर जो भरोसा जताया है, उनका इसका फल जरूर मिलेगा। एक दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि बिहार की भलाई के लिए युवा कैबिनेट के जोश को अनुभवी मुख्यमंत्री से बेहतर मार्गदर्शन मिलेगा। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि अमृत की मिठास व दवाई की कड़वाहट का असली फायदा वक्त के साथ पता लगता है।