नई दिल्ली, टूव्हीलर बनाने वाली दिग्गज कंपनी होंडा ने भारत में अपनी दो मोटरसाइकिलों को बीएस-4 मानकों के अनुरूप पेश किया है। इसमें पहली बाइक है होंडा की बजट बाइक ड्रीम डीएक्स, जिसे अब कंपनी ने अब अपग्रेड कर सीडी 110 ड्रीम डीएक्स के नाम से पेश किया है। इसके किक स्टार्ट वैरिएंट की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 45,002 रुपए है, वहीं सेल्फ स्टार्ट वैरिएंट 47,202 रुपए में मिलेगा। इसके साथ ही होंडा ने अपनी लीवो बाइक को भी बीएस-4 में अपग्रेड कर पेश किया है।
लीवो के ड्रम ब्रेक वैरिएंट की कीमत 54,331 रुपए है, वहीं इसके डिस्क ब्रेक वैरिएंट की कीमत 56834 रुपए रखी गई है। बीएस-4 अपग्रेड के साथ ही कंपनी ने इन दोनों बाइक में ऑटो हैडलैंप ऑन जैसे कुछ नए फीचर दिए हैं। जैसे नई होंडा सीडी 110 ड्रीम डीएक्स में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन व ट्विन हाइड्रॉलिक शॉक्स दिए गए हैं। इसके साथ ही बाइक मैंटिनेंस फ्री बैटरी, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, ट्यूबलस टायर्स जैसी खूबियों से लैस है।
वहीं नई लीवो को भी नए रंगों के साथ 5 स्टेप सस्पेंशन, लो रजिस्टेंट एचईटी टायर और मैटेनेंस फ्री बैटरी दी गई है। ये हैं इन बाइक की स्पेसिफिकेशंस:- दोनों ही बाइक में इंजन लगभग एक सा ही है। यानि कि इसमें 109.19 सीसी वाला सिंगल सिलेंडर वाला इंजन मिलेगा। यह इंजन 8.31 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। 9.09 न्यूटन मीटर का टॉर्क देता है। इसका इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। हालांकि सीडी 110 ड्रीम डीएक्स की टैंक क्षमता 8 लीटर है वहीं लीवो का टैंक 8.5 लीटर का है।