बीजिंग ओलंपिक में कोरोना संक्रमण के 11 नए मामले

बीजिंग, शीतकालीन ओलंपिक खेलों 2022 में हिस्सा लेने के लिए बीजिंग पहुंचे लोगों में से 11 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इनमें से सात एथलीट हैं।

स्पूतनिक ने सोमवार को खेलों के प्रमुख आयोजकों में से एक हुआंग चुन के हवाले से कहा, “ कुल 142 प्रतिभागी कल यहां पहुंचे थे, जिनमें से 65 एथलीट थे। इन सभी के यहां पहुंचने पर कराए गए कोरोना टेस्ट में 11 लोग संक्रमित पाए गए, जिनमें से सात एथलीट और चार टीम के सदस्य हैं। ”

उल्लेखनीय है कि चीन के बीजिंग में चार फरवरी से 20 फरवरी तक शीतकालीन ओलंपिक खेलाें 2022 का आयोजन हो रहा है।