बीजेपी सरकार, अब अपने 5 साल का कार्यकाल, पूरा नहीं कर सकेगी-लालू यादव
May 19, 2017
पटना, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है कि बीजेपी सरकार, अब अपने 5 साल का कार्यकाल, पूरा नहीं कर सकेगी. उन्होने आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारे पर ही मुझे और मेरे परिवार को बदनाम किया जा रहा है. लेकिन लालू प्रसाद इस प्रकार की गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं हैं. हमें पता है कि देश में क्या हो रहा है.
लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बीजेपी जितना भी घी-मलीदा खा ले, लेकिन बीजेपी की जवानी अब खत्म हो चुकी है, बीजेपी की सरकार 3 साल तो पूरा कर चुकी, लेकिन यह सरकार अब कभी अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सकेगी.
उन्होने केन्द्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि लालू प्रसाद, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी की आवाज को बंद करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन यह आवाज खत्म नहीं होगी और अब आवाम इस लड़ाई को अपने हाथ में लेगी.