बीजेपी सरकार, अब अपने 5 साल का कार्यकाल, पूरा नहीं कर सकेगी-लालू यादव

पटना, राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बड़ा बयान दिया है कि बीजेपी सरकार, अब अपने 5 साल का कार्यकाल, पूरा नहीं कर सकेगी. उन्होने आरोप लगाया कि बीजेपी के इशारे पर ही मुझे और मेरे परिवार को बदनाम किया जा रहा है. लेकिन लालू प्रसाद इस प्रकार की गीदड़ भभकियों से डरने वाला नहीं हैं. हमें पता है कि देश में क्या हो रहा है.

लालू यादव की बीजेपी को चेतावनी- धमकाने की हिम्मत की, तो कुर्सी से उतार दूंगा

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बीजेपी जितना भी घी-मलीदा खा ले, लेकिन बीजेपी की जवानी अब खत्म हो चुकी है, बीजेपी की सरकार 3 साल तो पूरा कर चुकी, लेकिन यह सरकार अब कभी अपने 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं कर सकेगी.

लालू यादव ने बताया, 2019 में बीजेपी को सत्ता से दूर करने का फॉर्म्युला

उन्होने केन्द्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुये  कहा कि  लालू प्रसाद, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी की आवाज को बंद करने की कोशिश की जा रही है. लेकिन यह आवाज खत्म नहीं होगी और अब आवाम इस लड़ाई को अपने हाथ में लेगी.

बीजेपी के जय श्रीराम के नारे को, लालू यादव ने बताया महिला विरोधी 

Related Articles

Back to top button