Breaking News

बीमार बच्चे की मदद के लिए आगे आए भाईजान

मुंबई,  एक जमाने में बॉलीवुड के बैड ब्वॉयज की लिस्ट में शामिल रहे सलमान खान का एक और रूप ये है कि वे जरूरतमंदों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते। खास तौर पर उनके द्वारा शुरू किए गए बीइंग ह्यूमन संस्था के माध्यम से तमाम लोगों को वे मदद पहुंचा चुके हैं। सलमान की मदद का एक और मामला सामने आया है। दो साल के बीमार बच्चे को लीवर ट्रांसप्लांट के लिए एक लाख रुपये की कमी हो रही थी। इस बच्चे का नाम राकेश अवर बताया गया।

खबर है कि जब ये बात सलमान खान तक पहुंची, तो उन्होंने अपने बीइंग ह्यूमन के माध्यम से राकेश को दो लाख रुपये की मदद पहुंचाई। साथ में राकेश के माता-पिता को ये भी आश्वासन दिया गया कि जरूरत पड़ने पर सलमान इस बच्चे के लिए और भी मदद देने से पीछे नहीं हटेंगे। बताया जाता है कि लीवर ट्रांसप्लांट के लिए कुल 12 लाख रुपये की जरूरत है, जिसमें से पांच लाख रुपये की मदद टाटा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दी गई है, जबकि चीफ मिनिस्टर रिलीफ फंड से इस बच्चे के लिए तीन लाख रुपये की मदद की घोषणा की गई है। राकेश अवर का ये ऑपरेशन आगामी 18 जुलाई को होना है।