Breaking News

बेथानी माटेक और सफारोवा ने जीता युगल खिताब

पेरिस,  अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स और चेक गणराज्य की लूसी सफारोवा की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी ने फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट का महिला युगल खिताब जीत लिया है।

बेथानी माटेक और सफारोवा ने  खेले गये फाइनल में आस्ट्रेलियाई जोड़ी एश्लेग बार्टी और कैसी डेलाकुआ की गैर वरीय जोड़ी को एकतरफा अंदाज में 6-2, 6-1 से पीटकर खिताब अपनी झोली में डाल लिया।

इससे पहले पुरुष युगल का खिताब अमेरिका की जोड़ी रेयान हैरिसन और माइकल वीनस ने जीता। हैरीसन और माइकल ने फाइनल में मैक्सिको के सेंटियागो गोंजालेज और अमेरिका के डोनाल्ड यंग को कड़े संघर्ष में 7-6, 6-7, 6-3 से हराया।