बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद का सामना नहीं करना पड़ा-अनुष्का शर्मा

 

मुंबई,  अभिनेत्री अनुष्का शर्मा का कहना है कि उन्हें बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद जैसी किसी चीज का सामना नहीं करना पड़ा। अनुष्का को 2008 में यशराज बैनर ने लॉन्च किया था। अनुष्का ने कहा, मुझे यश राज फिल्म्स जैसे बैनर ने लॉन्च किया था। वे नई प्रतिभा से अधिक किसी चीज को महत्व नहीं देते। वे इसी को प्राथमिकता देते हैं।

इसलिए मुझे भाई-भतीजावाद जैसी किसी चीज का सामना नहीं करना पड़ा। मुझे लगता है कि लोगों के साथ एक ही उद्योग में अलग-अलग तरह का व्यवहार हो सकता है। और हमें उसका सम्मान करना चाहिए। अनुष्का ने अपनी आगामी फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर यह कहा।

फिल्म के निर्देशक ने इस मुद्दे पर कहा, मुझे लगता है कि हम दोनों, बल्कि हम तीनों फिल्म उद्योग में नहीं होते, अगर हमें भाई-भतीजावाद का सामना करना पड़ता। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि मैं यहां इसलिए पहुंचा हूं, क्योंकि जब मैं बॉलीवुड में आया, तो फिल्म उद्योग में मौजूद लोगों ने प्यार और समर्थन से मेरा स्वागत किया। ‘जब हैरी मेट सेजल’ चार अगस्त को रिलीज होगी।

Related Articles

Back to top button