Breaking News

ब्रिटिश कोलंबिया ने जंगल की आग के संकट के बीच लगाया यात्रा प्रतिबंध

ओटावा,  कनाडा की ब्रिटिश कोलंबिया सरकार ने शनिवार को कहा कि वह आपातकाल की स्थिति के बीच जंगल की आग से प्रभावित क्षेत्रों में गैर-जरूरी यात्रा पर प्रतिबंध लागू करेगी।

प्रांत के प्रमुख डेविड एबी ने शनिवार दोपहर एक संवाददाता सम्मेलन में वहां से हटाये गये लोगों के लिए आवास खाली करने के आदेश की घोषणा की। सरकार ने हजारों लोगों को उनके घरों से निकाले जाने की वजह से प्रांतीय आपातकाल की घोषणा कर दी है।

आदेश के तहत सरकार अस्थायी आवास में रहने की योजना बना रहे किसी भी व्यक्ति के लिए केलोना, कमलूप्स, ओलिवर, ओसियोस, पेंटिक्टन और वर्नोन सहित समुदायों की पर्यटक-संबंधित, गैर-आवश्यक यात्रा को प्रतिबंधित कर रही है।

एबी ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि वहां से निकलने वाले या आग से प्रभावित लोगों के लिए पर्याप्त अस्थायी आवास उपलब्ध हों। उन्होंने कहा कि पूरे प्रांत में करीब 35 हजार लोगों को निकासी के आदेश दिए गए हैं और अन्य 30 हजार लोगों को निकासी की चेतावनी पर रखा गया है।