ब्रेस्ट कैंसर जागरूकता के लिये ‘गुलाबी उड़ान’ साइक्लोथॉन का आयोजन
नयी दिल्ली, महिलाओं में स्तन कैंसर को लेकर जागरूकता फैलाने के लिये रविवार की सुबह गुलाबी उड़ान का आयोजन किया गया।
रोटरी इंटरनेशनल ने आरजीसीआईआरसी (राजीव गांधी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर), नीति बाग के सहयोग से ये कार्यक्रम आयोजित किया।
इस आयोजन का लक्ष्य स्तन कैंसर जागरूकता के साथ बीमारी की शीघ्र पहचान करना भी है। इस पहल में लगभग 250 उत्साही महिला साइकिल चालकों ने भाग लिया। आरजीसीआईआरसी, नीति बाग की मेडिकल डायरेक्टर डॉ. गौरी कपूर ने कहा कि स्तन कैंसर जागरूकता आज की दुनिया में अत्यंत महत्वपूर्ण है, और ‘गुलाबी उड़ान’ जैसे इवेंट शीघ्र पहचान और रोकथाम के संदेश को फैलाने में महत्वपूर्ण हैं।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ. रविंदर गुगननी और डॉ. गौरी कपूर ने करीब 13.5 किलोमीटर लंबे साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखायी। फादर एग्नेल स्कूल से शुरू हुआ साइक्लोथॉन अगस्त क्रांति मार्ग, मूलचंद क्रॉसिंग, जोसेफ टीटो मार्ग और हौज खास सहित प्रमुख स्थानों से गुजरा।
इस अवसर पर मिस इंडिया 2023, मिस नंदिनी गुप्ता, ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अवसर की शोभा बढ़ाई। उन्होंने प्रतिभागियों और जनता दोनों को स्वयं-जाँच और समय पर स्वास्थ्य जाँच को चैंपियन बनाने के लिए प्रेरित किया।
राजकुमारी अमृत कौर कॉलेज ऑफ नर्सिंग में नर्सिंग छात्राओं ने लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया।
साइक्लिंग रैली के अलावा, आरजीसीआईआरसी और रोटरी के विशेषज्ञों ने राजकुमारी अमृत कौर नर्सिंग इंस्टीट्यूट, लाजपत नगर में लगभग 100 नर्सिंग छात्रों के साथ एक महत्वपूर्ण सत्र आयोजित किया, जिसमें भविष्य के हेल्थकेयर वर्कर्स को शीघ्र पहचान प्रोटोकॉल के महत्व पर प्रेरित किया गया।





