बड़ी वापसी के लिए तैयार क्वितोवा

पेरिस,  पिछले साल दिसंबर में एक हमले में घायल हुई चेकगणराज्य की महिल टेनिस खिलाड़ी पेत्रा क्वितोवा साल के दूसरे ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट फ्रेंच ओपन में बड़ी वापसी के लिए तैयार हैं। पिछले साल क्वितोवा पर एक शख्स ने लूट की मंशा से हमला किया था, जिसमें चाकू लगने से उनके हाथ में गंभीर चोट आई थी। लेकिन दो बार की विबंलडन विजेता उस हादसे से उबर कर इस बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा लेने से लिए यहां पहुंच चुकी हैं।

मैं जानती थी कि यह दिन आएगा। मैं यहां आकर बेहद खुश हूं। मेरा सपना सच हुआ। उन्होंने कहा, मेरा नाम ड्रॉ में है और मैं अब दोबारा टेनिस खेलूंगी। यह मेरे लिए मुश्किल समय रहा है, वापसी करना बिल्कुल आसान नहीं था। मैं जानती हूं कि मेरा हाथ अब भी सौ फीसदी तैयार नहीं है। इसलिए देखना होगा कि आगे चीजें कैसे होती हैं। लेकिन मैं दोबारा टेनिस खेलने की बात से बेहद खुश हूं। फ्रेंच ओपन के पहले दौर में क्वितोवा का सामना विश्व की 86वीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की जुलिया बोर्सेअप से होगा।

Related Articles

Back to top button