भाईदूज त्यौहार के अवसर पर जेल पहुंचकर बहनों ने अपने भाइयों को किया टीका

नोएडा, उत्तर प्रदेश के जिला गौतमबुद्धनगर कारागार में गुरुवार के दिन भाई-दूज के पावन पर्व पर बंदियों (भाइयों) से बहनों ने मुलाकात की तथा उनकी उज्जवल भविष्य और दीर्घायु की कामना करते हुए उनका तिलक व पूजन किया।

भाईदूज के अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं (बहनें) अपने भाइयों से मिलने जिला कारागार पहुंचीं। उन्होंने जेल में बंद (भाइयों) बंदियों की उज्जवल भविष्य और दीर्घायु की कामना करते हुए उनका तिलक व पूजन किया। कारागार प्रशासन द्वारा इस अवसर पर टीका व पूजन की विशेष व्यवस्था के साथ मुलाकाती बहनों (महिलाओं) के लिए कारागार परिसर में खाने पीने की भी सुविधा मुहैया कराई गई।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कारागार मंत्री के निर्देश व पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेशानुसार यूपी के सभी कारागार व बंदीगृह में भाई-दूज त्यौहार को लेकर विशेष इंतजाम के लिए निर्देशित किया गया था। कड़ी सुरक्षा के बीच गौतमबुद्धनगर जिला कारागार में जहां सुबह आठ बजे से दोपहर तक 3074 महिला (बहनों) उनके बच्चों एवं परिवजनों ने जेल पहुंचकर अपने भाइयों (बंदियों) से मुलाकात की और उनको भाईदूज के त्यौहार में टीका किया,इस पूरे कार्यक्रम आयोजन के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए जहां कारागार परिसर के अलावा विभिन्न जगहों पर जेल अधीक्षक सहित लगभग 55 पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे।

कारागार परिसर में इन सभी व्यवस्थाओं के लिए कई गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नर के निर्देशानुसार सामाजिक और प्रतिष्ठित संस्थानों ने अपना सहयोग प्रदान कर भाई-दूज के त्यौहार में (बंदियों) भाइयों बहनों के मिलन को साकार कर अवसर प्रदान किया।

Related Articles

Back to top button