मुंबई, महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री एकनाथ खडसे के नाम से दर्ज फोन नंबर पर अंडरवल्र्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के कराची स्थित घर के टेलीफोन से फोन आते रहे हैं। दाऊद के नंबरों से खडसे के फोन नंबर पर आई कॉल का खुलासा वडोदरा के एक इंटरनेट हैकर द्वारा किया गया है। उसने दाऊद के कराची स्थित कथित आवास पर लगे चार टेलीफोन नंबरों से किए गए सबसे ज्यादा फोन की सूची हासिल कर देश की एक प्रसिद्ध साप्ताहिक पत्रिका को दी है। दाऊद के ये टेलीफोन नंबर उसकी पत्नी महजबीन शेख के नाम पर दर्ज हैं। इस सूची में एक नंबर महाराष्ट्र के राजस्वमंत्री एकनाथ खडसे का भी है। हैकर द्वारा दाऊद के जिन चार नंबरों का खुलासा किया गया है, वे हैं 021-35871639, 021-35871719, 021-35871839 एवं 021-35860360. कराची के जिस पते पर ये टेलीफोन नंबर दर्शाए गए हैं वह पता है दृ डी-13, ब्लॉक-4, के.डी.ए, एससीएच दृ 5, क्लिफ्टन, कराची। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां दाऊद का कराची में यही पता होने का दावा करती रही हैं।खडसे ने इस आरोप का खंडन करते हुए कहा है कि दाऊद या उसके परिवार के किस सदस्य से उनकी कभी कोई बात नहीं हुई है।
खडसे ने स्वीकार किया है कि दाऊद के इन नंबरों से जिस भारतीय नंबर पर फोन आए हैं वह नंबर उन्हीं के नाम पर दर्ज है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दो साल से इस नंबर का उपयोग वह या उनके परिवार का कोई सदस्य नहीं कर रहा है। यह खुलासा होने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी एवं आम आदमी पार्टी की राज्य इकाई ने खडसे के इस्तीफे की मांग शुरू कर दी है। मामला बढ़ते देख महाराष्ट्र सरकार ने इस पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। खडसे इससे पहले भी लगातार विवादों में घिरते आए हैं। महाराष्ट्र की देवेंद्र फड़नवीस सरकार के सबसे वरिष्ठ मंत्री खडसे हाल ही में अपने दामाद की महंगी कार एवं अपने एक सहयोगी द्वारा 30 करोड़ की घूस लेने के कारण भी चर्चा में रहे हैं।