नई दिल्ली, इस सांसद ने लोकसभा की सदस्यता से आज इस्तीफा दे दिया है. वे किसानों को लेकर मोदी सरकार की नीतियों से नाराज हैं. लोकसभा सदस्यता छोड़ने के बाद आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यशैली पर सवाल उठाया है.
महाराष्ट्र में भाजपा सांसद नाना पटोले ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है, इसके साथ ही उन्होंने भाजपा की सदस्यता से भी इस्तीफा दिया है. पटोले भारत की सोलहवीं लोक सभा के सांसद हैं. इस समय गुजरात चुनाव में उलझी भाजपा को इससे बहुत बड़ा झटका लगा है. नाना पटोले का कहना है कि उन्हें पार्टी की पालिसी पसंद नहीं आई है, इससे असहमत होकर इस्तीफा दे रहे हैं.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनकी कथित तौर पर तानाशाही शैली के खिलाफ आवाज उठाई थी. 2014 के चुनावों में वे महाराष्ट्र के भन्डारा-गोंदिया से तत्कालीन यूपीए सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल पटेल को पराजित कर निर्वाचित हुए. वे भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा सांसद हैं.