Breaking News

ताज नगरी आगरा से मायावती करेंगी चुनावी अभियान का आगाज

लखनऊ, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मायावती बुधवार को आगरा से उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिये अपने चुनावी अभियान का आगाज करेंगी।

आगरा शहर के कोठी मीना बाजार में मायावती मंडल स्तरीय चुनावी जन सभा को संबोधित करेंगी। पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि आगरा में अपनी पहली चुनावी सभा में कोरोना प्रोटोकाल और आदर्श चुनाव आचार संहिता का अनुपालन किया जायेगा। जनसभा में आगरा मण्डल के अन्तर्गत जिलों के सभी पार्टी उम्मीदवार मौजूद रहेंगे।

गौरतलब है कि बसपा विधानसभा का यह आम चुनाव सभी 403 सीटों पर अकेले दम पर लड़ रही है। पार्टी ने अब तक पांचवें चरण तक के चुनाव के लिये अपने 293 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है जिसमें सोशल इंजीनियरिंग को वरीयता दी गयी है। अब तक घोषित उम्मीदवारों में सवर्णों को 81, अनुसूचित जाति को 63, अन्य पिछड़ा वर्ग को 80 एवं 69 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है।

पार्टी का दावा है कि वह विकास और सुशासन के मुद्दे पर चुनाव मैदान पर है और सरकार बनने पर विकास व प्रगति के हिसाब से यूपी की तस्वीर व तकदीर बदल डालने के वादा जनता से है।