Breaking News

भाजपा ने छठ पूजा रोककर व्रतियों पर दर्ज करवाई प्राथमिकी : आप

नयी दिल्ली, आम आदमी पार्टी ने कहा कि भाजपा ने डीडीए और दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग करते हुए हौजखास में छठ पूजा रोककर छठ व्रतियों पर प्राथमिकी दर्ज करवा दी है।

आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार आने से पहले 60 जगहों पर छठ का महापर्व मनाया जाता था। अरविंद केजरीवाल की सरकार आने के बाद दिल्ली में हजार से ज्यादा जगहों पर सरकार के सहयोग से छठ घाटों का आयोजन होता है। हमारी मालवीय नगर विधानसभा में 10 जगहों पर छठ का महापर्व बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

सोमनाथ भारती ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में जगह-जगह छठ, पूर्वांचल और छठ व्रतियों के विरोध में कई सारे कारनामे किए हैं। ग्रेटर कैलाश विधानसभा में सौरभ भारद्वाज के यहां इन्होंने छठ का महापर्व रोकने की कोशिश की। मालवीय नगर विधानसभा के हौज खास गाँव में दशकों से छठ मनाई जाती है। यहां जिस जगह पर छठ मनाई जाती है, वह डीएम के ऑर्डर में लिखी हुई है। हर साल की इस बार भी दिल्ली सरकार की जेसीबी और डीएम ऑफिस का अधिकारी वहां छठ घाट बनाने के लिए पहुंचा लेकिन जैसे ही घाट बनाने की प्रक्रिया शुरू हुई, वैसे ही भाजपा ने डीडीए और दिल्ली पुलिस का दुरुपयोग किया और वहां पहुंचकर महिलाओं, छठ व्रतियों और पूर्वांचलियों के साथ अभद्रता की। वहां जो कुछ भी हुआ, उससे भाजपा के मन में छठ व्रतियों और पूर्वांचलियों के प्रति नफरत का पर्दाफाश हो गया।