भाजपा ने विधानसभा उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी घोषित किए

जयपुर, राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीस अक्टूबर को होने वाले उदयपुर जिले में वल्लभनगर एवं प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए आज अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए।

भाजपा सूत्रों के अनुसार पार्टी ने वल्लभनगर से हिम्मत सिंह झाला और धरियावद से खेत सिंह मीणा को अपना प्रत्याशी बनाया है।
भाजपा ने वल्लभनगर से श्री झाला को उपचुनाव के मैदान में उतारकर नया दांव खेला है। कांग्रेस का गढ़ रहे वल्लभनगर में इस बार सेंध लगाने के प्रयास में श्री झाला को मौका दिया है।

भाजपा से विधायक रह चुके जनता सेना के रणधीर सिंह भीण्डर पिछले विधानसभा चुनाव में यहां से दूसरे स्थान पर रहे थे और इस बार भी उनके या उनकी पत्नी के चुनाव मैदान में उतरने पर मुकाबला त्रिकोणीय बना सकता है।

भाजपा ने पिछले राजस्थान विधानसभा उपचुनाव की तरह इस बार धरियावद से पूर्व विधायक गौतम लाल मीणा के परिवार के किसी सदस्य को उम्मीदवार नहीं बनाकर सहानुभूति कार्ड नहीं खेला। गत 17 अप्रैल को हुए राजसमंद उपचुनाव में पूर्व मंत्री किरण माहेश्वरी की पुत्री दीप्ति माहेश्वरी को टिकट दिया और विधायक चुनी गई थी।