लखनऊ, समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की खबर का खण्डन किया है। उन्होंने कहा कि वह कहीं नहीं जा रहे हैं और अखिलेश यादव के साथ बने रहेंगे। इसके पहले नरेश अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने की खबर आ रही थीं। कहा जा रहा था कि सपा के विधानसभा प्रत्याशियों की सूची से नाराज चल रहे हैं। वहीं सोमवार को उन्होंने ऐसी अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि वह अखिलेश के साथ हैं और उनके साथ रहकर ही भाजपा का सफाया करेंगे। उन्होने कहा कि भाजपा के लोग इस तरह की अफवाहें उड़ा रहें हैं।
गौरतलब है कि सपा में मचे घमासान के दौरान नरेश सीएम अखिलेश यादव के पक्ष में खुलकर खड़े थे। उन्हें रामगोपाल यादव का करीबी माना जाता है। वहीं एक जनवरी को बुलाए पार्टी के अधिवेशन में भी वह शामिल हुए थे। इसके बाद मुलायम सिंह यादव ने उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया था। नरेश अग्रवाल ने तब कहा था कि जब नेताजी ने अपने बेटे को निकाल दिया तो मैं कौन सी चीज हूं। उन्होंने अमर सिंह को लेकर भी निशाना साधा था। वहीं पार्टी में तख्तापलट की लड़ाई के बाद चुनाव आयोग तक दस्तावेज पहुंचाने के दौरान भी नरेश पूरी तहर सक्रिय रहे। इस बीच उनकी भाजपा के वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की खबरे सामने आईं, जिस पर कई सवाल उठे। हालांकि नरेश अग्रवाल ने इसे सामान्य मुलाकात बताया था।