भारतीय कला मेला 31 जनवरी से नयी दिल्ली में

नयी दिल्ली,  भारतीय कला मेले का 11वां संस्करण अगले साल 31 जनवरी से नयी दिल्ली में आयोजित किया जाएगा।

आयोजक ने समारोह की वेबसाइट पर कहा कि चार दिवसीय कला मेले की निदेशक मशहूर भारतीय गैलरियों का प्रतिनिधित्व करने वाली जगदीप जगपाल होंगी। वेबसाइट पर बताया गया कि इसका आयोजन नयी दिल्ली में किया जाएगा। भारतीय कला मेला तीन फरवरी को संपन्न होगा।

Related Articles

Back to top button