Breaking News

भारतीय खिलाड़ियों ने विभिन्न स्पर्धाओं में छह स्वर्ण सहित 17 पदक जीते

हांगझोउ, चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियाई पैरा खेल में सोमवार को भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न स्पर्धाओं में छह स्वर्ण, छह रजत और पांच कांस्य पदक सहित कुल 17 पदक जीते है।

भारत ने एशियन पैरा गेम्स के चौथे संस्करण में 303 एथलीट भेजे हैं भारतीय दल में 191 पुरुष और 112 महिला शामिल हैं।

आज जिन खिलाड़ियों ने स्पर्धाओं में पदक जीते है उनका विवरण इस प्रकार है:-

अंकुर धामा एथलेटिक्स पुरुष 5000 मीटर- टी11 स्पर्धा में स्वर्ण, निशाद कुमार एथलेटिक्स पुरुष ऊंची कूद -टी47 स्पर्धा में स्वर्ण, राम पाल एथलेटिक्स पुरुष ऊंची कूद -टी47 स्पर्धा में रजत, शैलेश कुमार एथलेटिक्स पुरुष ऊंची कूद -टी63 स्पर्धा में स्वर्ण, मरियप्पन थंगावेलु एथलेटिक्स पुरुष ऊंची कूद -टी63 स्पर्धा में रजत, मोनू घनगस एथलेटिक्स पुरुष शॉट पुट- एफ11 स्पर्धा में कांस्य, प्रणव सूरमा एथलेटिक्स पुरुष क्लब थ्रो- एफ51 स्पर्धा में स्वर्ण, धरमबीर एथलेटिक्स पुरुष क्लब थ्रो- एफ51 स्पर्धा में रजत, अमित कुमार एथलेटिक्स पुरुष क्लब थ्रो- एफ51 स्पर्धा में कांस्य, प्राची यादव कौनोई महिला वीएल 2 स्पर्धा में रजत, कपिल परमार जूडो पुरुष -60 किग्रा जे1 स्पर्धा में रजत, कोकिला जूडो महिला -48 किग्रा जे 2 स्पर्धा में कांस्य, अवनि लेखरा निशानेबाजी आर 2 – महिला 10मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्धा में स्वर्ण, रुद्रांश खंडेलवाल निशानेबाजी पी4 – मिक्स्ड 50 मीटर पिस्टल एसएच1 स्पर्धा में रजत, अरुणा तायक्वोंडो महिला के 44 -47 किग्रा स्पर्धा में कांस्य, प्रवीण कुमार एथलेटिक्स पुरुष ऊंची कूद – टी64 स्पर्धा में स्वर्ण और उन्नी रेनू एथलेटिक्स पुरुष ऊंची कूद – टी64 स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।