भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने तथ्यान्वेषी समिति गठित की

नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस द्वारा एक पत्रकार की कथित रूप से पिटाई की घटना पर स्वत: संज्ञान लेते हुए भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) ने तथ्यान्वेषी समिति गठित की और राज्य सरकार से जवाब मांगा।

पीसीआई के सदस्य जयशंकर गुप्ता और उत्तम चंद्र शर्मा की तथ्यान्वेषी समिति शनिवार को शामली का दौरा करके घटना की जानकारी जुटाएंगे।

पीसीआई ने एक बयान में कहा कि पीसीआई ने शामली में न्यूज 24 चैनल के अमित शर्मा पर कथित हमले की घटना पर स्वत: संज्ञान लिया। पीसीआई ने मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश सरकार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जीआरपी से जवाब मांगा है।

Related Articles

Back to top button