Breaking News

भारतीय महिला टीम ने मलेशिया से जीती हॉकी सीरीज

कुआलालम्पुर,  युवा खिलाड़ी लालरेमसियामी के शानदार गोल से भारत ने मलेशिया को चौथे मैच में  1-0 से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।

भारत ने पहले दो मैच 3-0 औऱ 5-0 से आसानी से जीतने के बाद तीसरा मैच 4-4 से ड्रा खेला था। चौथे मैच में भारत के लिए एकमात्र मैच विजयी गोल लालरेमसियामी ने 55वें मिनट में किया। सीरीज का पांचवां औऱ अंतिम मैच गुरूवार को खेला जाएगा।