टोक्यो, भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी ने यहां बुधवार को टोक्यो ओलंपिक के महिला 75 किग्रा राउंड में अल्जीरिया की इचराक चाईब को 5-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
दो बार की एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता पूजा अल्जीरिया की 20 वर्षीय प्रतिद्वंद्वी पर भारी दिखी और उन्होंने रयोगोकू कोकुगिकन क्षेत्र में सर्वसम्मत निर्णय से प्रतियोगिता जीती। अब उनका शनिवार को क्वार्टर फाइनल में रियो 2016 की कांस्य पदक विजेता और पड़ोसी देश चीन की ली कियान से होगा। दूसरी वरीयता प्राप्त कियान के खिलाफ जीत पूजा को कांस्य पदक दिलाएगी। वहीं अन्य भारतीय मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम और लवलीना बोरगोहेन ने भी अपने पहले दौर के मुकाबले जीते हैं और उनसे भी पदक की उम्मीदें बनी हुईं हैं।