भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान क्रैश, दो पायलट शहीद
February 27, 2019
श्रीनगर,जम्मू कश्मीर के बडगाम से सात किलोमीटर दूर गारेंद गांव में एक मिग लड़ाकू विमान क्रैश हो गया. कलान गांव बडगाम से सात किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस दुर्घटना में दो पायलट शहीद हो गए.
मिग 21 ने श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी. जिसके ठीक बाद एक धमाके के साथ विमान क्रैश हो गया और धू-धू कर जल उठा. इस बीच श्रीनगर एयरपोर्ट पर यात्री विमानों की आवाजाही रोक दी गई है. यात्री विमानों को कुछ देर के लिए अमृतसर की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है.
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को देखते हुए विमानों की अक्सर आवाजाही होती रहती है. लेकिन पुलवामा हमले और उसके बाद भारत की कार्रवाई के बाद से हवा में चहलकदमी और बढ़ा दी गई है.पाकिस्तान आतंकियों के खिलाफ भारत की कार्रवाई के बाद से लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है. अपुष्ट खबरों के मुताबिक, पाकिस्तानी वायुसेना ने राजौरी और पुंछ में वायु सीमा का भी उल्लंघन किया है.