भारतीय सामाज में असमानता की जड़ जाति व्यवस्था: राहुल गांधी

 नयी दिल्ली,  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय समाज में असमानता की बुनियाद में जाति व्यवस्था है और बहुजन वर्ग के सभी लोगों को न्याय देने के लिए नौकरियों में आरक्षण की सीमा बढ़ाई जानी चाहिए।
नयी दिल्ली,  कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारतीय समाज में असमानता की बुनियाद में जाति व्यवस्था है और बहुजन वर्ग के सभी लोगों को न्याय देने के लिए नौकरियों में आरक्षण की सीमा बढ़ाई जानी चाहिए।
अमेरिका की यात्रा पर गये राहुल गांधी ने फेसबुक पोस्ट में कहा कि देश में सबको न्याय मिले, इसके लिए जाति गणना करना जरूरी है और कमजोर तथा पिछड़ों के लिए आरक्षण की व्यवस्था 50 प्रतिशत से आगे बढ़नी चाहिए।
राहुल गांधी ने कहा, “जाति भारत में एक बुनियादी समस्या है – सामाजिक असमानता की जड़ है। इसके समाधान के लिए आरक्षण पर से 50 प्रतिशत की सीमा हटनी चाहिए – सभी वर्गों को उनकी न्यायपूर्ण हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।”
उन्होंने कहा, “जाति जनगणना बहुजनों को अन्याय के इस दलदल से बाहर निकालने के लिए व्यापक योजनाएं बनाने का आधार बनेगी।”
 
				 
					




