भारतीय सिनेमा ने स्वाधीनता आंदोलन में अहम भूमिका निभाई हैं -नायडू
August 13, 2016
नई दिल्ली, केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने आज स्वाधीनता दिवस फिल्म समारोह का उद्घाटन किया और कहा कि भारतीय सिनेमा लोगों में देशभक्ति की भावना भरने में सहायक रहा है। नायडू ने उद्घाटन समारोह में शामिल छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, भारतीय सिनेमा ने केवल स्वतंत्रता आंदोलन के समय ही नहीं, हमारे नेताओं के काम का प्रचार-प्रसार करने में भी अहम योगदान दिया है। भारतीय सिनेमा ने गांधी, शहीद, अइराती तोल्लायिराति इरपति ओन्नु हकीकत और देशभक्ति की भावना से लबरेज ऐसी अनेक क्लॉसिकल फिल्में दी हैं। स्वाधीनता दिवस फिल्म फेस्टिवल के उद्घाटन मौके पर सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ भी उपस्थित थे। एक सप्ताह तक चलने वाले इस फिल्म समारोह की शुरआत 1982 में बनी रिचर्ड एटनबरो की बहुचर्चित फिल्म गांधी से की गयी। यह समारोह 18 अगस्त तक चलेगा। नायडू ने राष्ट्रपिता मोहनदास करमचंद गांधी की जीवनी पर आधारित फिल्म गांधी की प्रशंसा करते हुये कहा कि इस फिल्म ने देश के स्वतंत्रता संग्राम के संबंध में दुनिया भर का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा, गांधी ने अहिंसा पर आधारित भारतीय स्वंत्रता संग्राम की तरफ दुनिया भर का ध्यान खींचा। इस समारोह में बार्डर, लगान, चक दे इंडिया मैरी कॉम नेताजी सुभाष चंद्र बोस और आई एम कलाम फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी। इस मौके पर गांधी फिल्म की पहली कैमरा यूनिट के सदस्य एवं फिल्मकार एके बीर भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि एटनबरो के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा और उन्होंने कठिन स्थितियों में काम करने में उनकी मदद की।