नयी दिल्ली, भारत और दक्षिण कोरिया ने रक्षा क्षेत्र में द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की है और इसे आगे बढाने के लिए दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं।
दक्षिण कोरिया की तीन दिन की यात्रा पर गये रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने समकक्ष जोंग योंगदू के साथ सिओल में मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय रक्षा सहयोग की व्यापक समीक्षा की। दोनों नेताओं ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में सहयोग भारत और दक्षिण कोरिया की विशेष सामरिक साझेदारी के केन्द्र में है। उन्होंने सेनाओं के स्तर तथा रक्षा उद्योगों के बीच सहयोग के बारे में विस्तार से चर्चा की। मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व के परस्पर हितों के मुद्दों पर भी बातचीत हुई।
रक्षा मंत्रियों की बातचीत के बाद रक्षा क्षेत्र में शैक्षणिक आदान-प्रदान और दोनों की नौसेनाओं के बीच सैन्य साजो सामान की आपूर्ति के संबंध में दो समझौतों पर हस्ताक्षर किये गये। श्री सिंह ने कोरिया के राष्ट्रीय समाधि स्थल जाकर राष्ट्र की रक्षा में जान गंवाने वाले वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। वह युद्ध स्मारक भी गये जहां उन्होंने भारतीय सेना के 60 पैरा फील्ड अस्पाल की ओर से प्रशस्ति पत्र की एक प्रति भी प्रदान की। श्री सिंह चार सितम्बर को सियोल पहुंचे थे। इससे पहले वह दो दिन की यात्रा पर जापान में थे।