नयी दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को यहां कहा कि भारत अपनी विकास यात्रा में चेक गणराज्य को अपना मुख्य सहयोगी मानता है।
कोविंद ने राष्ट्रपति भवन में उनसे मिलने आये चेक के प्रधानमंत्री आंद्रेज बाबीस की आगवानी करते हुए कहा कि भारत के प्रौद्योगिकी एवं विनिर्माण क्षेत्र में चेक के लिए बेहतरीन अवसर मौजूद हैं।
उन्होंने कहाए श्आर्थिक साझेदारी के साथ.साथ रक्षा क्षेत्र में सहयोग भारत और चेक के बीच द्विपक्षीय संबंधों का मुख्य स्तम्भ है। राष्ट्रपति ने उम्मीद जतायी कि दोनों देश क्रेता.विक्रेता के परम्परागत संबंधों से आगे बढ़ेंगे और रक्षा उपकरणों का विकास एवं उत्पादन मिलकर करेंगे।