Breaking News

योगेंद्र यादव की अगुवाई में पहली बार साथ आए 201 किसान संगठन,रामलीला मैदान में शुरू हुआ जमावड़ा

नई दिल्‍ली,देश भर से हजारों किसान कर्ज में राहत और उपज के उचित मूल्य समेत अपनी कई मांगों को लेकर दबाव बनाने को दो दिन के प्रदर्शन के लिए आज राष्ट्रीय राजधानी में जुटने शुरू हो गए हैं। किसानों का एक दल तो रामलीला मैदान के काफी करीब पहुंच गया है। धीरे-धीरे अन्य दल भी यहां पहुंचने लगेंगे।

वाट्सएप ऐप्स में किया गया बड़ा बदलाव,आप भी जान ले,वरना….

 इस बार ऐसा पहली बार हो रहा है कि 201 किसान संगठन पहली बार एक साथ आए हैं। पिछली बार की ही तरह इस बार भी इसकी वजह दिल्‍ली एनसीआर में जाम की स्थिति से यहां के लोगों को दो-चार होना ही होगा। लिहाजा पुलिस का पूरा बंदोबस्‍त दिल्‍ली के सभी बोर्डर पर है। किसान मुक्ति मार्च व किसानों के संसद घेराव में बंगाल, बिहार, उत्तर प्रदेश, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश हरियाणा समेत अलग-अलग राज्यों से किसान पहुंच रहे है। रामलीला में जुटने वाले सभी किसान अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के बैनर तले इक्ट्ठा हुए हैं, जबकि किसानों के इस मार्च की अगुवाई योगेंद्र यादव कर रहे हैं।

बंद होने वाले है 2000 के नोट,नही मिलेगे अब यहां….

आज किसान मुक्ति मार्च के बाद रामलीला मैदान में ही रात को रुकेंगे।  दिल्ली में आज किसान मुक्ति मार्च और कल संसद घेराव कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस ने कमर कस ली है। दिल्ली में किसानों का आज जहां महिपालपुर से रामलीला ग्राउंड पहुंचने का कार्यक्रम है, वहीं शुक्रवार को रामलीला ग्राउंड से संसद कूच करने का कार्यक्रम है। इसे देखते हुए जहां कानून व्यवस्था के मद्देनजर दस अतिरिक्त कंपनी पुलिस बल की व्यवस्था की गई है, वहीं ट्रैफिक के अतिरिक्त जवानों को भी महत्वपूर्ण मार्गों पर तैनात किया गया है।

लाखों छात्रों के लिए खुशखबरी, सुप्रीम कोर्ट ने दी ये बड़ी राहत

दिल्‍ली में स्थिति खराब न हो सके इसके लिए पुलिस उन्हें बॉर्डर पर ही रोक लेगी। उन्हें ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर दिल्ली में घुसने नहीं दिया जाएगा। इसकी एक वजह ये भी है कि कोर्ट के आदेश के चलते दिल्ली में ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रोक है। किसान मुक्ति मार्च के मद्देजनर जिन मार्गों से बचने की सलाह दी गई है, उनमें महिपालपुर, धौलाकुआं, 11 मूर्ति, ताल कटोरा, कनॉट प्लेस, रंजीत सिंह फ्लाइओवर व आसपास के मार्ग शामिल हैं।

अब पेश है बैटरी से चलने वाला पहला क्रेडिट कार्ड, उठाए ये सुविधाएं