Breaking News

भारत के आयुष स्टार्टअप जल्द ही दुनिया भर में छा जाएंगे: पीएम मोदी

नयी दिल्ली,प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा है कि देश के आयुष स्टार्टअप बेहतर गुणवत्ता के उत्पाद के साथ जल्द ही दुनिया भर में छा जाएंगे।

श्री मोदी ने आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में कहा कि आयुष स्टार्टअप में एक स्टार्टअप है, कपिवा। यह स्टार्टअप हमारी परम्पराओं के मुताबिक हेल्थी ईटिंग हैबिट पर आधारित है। एक और स्टार्टअप, निरोग-स्ट्रीट भी है । इसका तकनीक आधारित प्लेटफार्म , दुनिया-भर के आयुर्वेदिक डॉक्टर को सीधे लोगों से जोड़ता है। पचास हजार से अधिक प्रैक्टिशनर इससे जुड़े हुए हैं। इसी तरह, इक्जोरियल ने न केवल अश्वगंधा के उपयोग को लेकर जागरूकता फैलाई है, बल्कि गुणवत्तापूर्ण उत्पाद पर भी बड़ी मात्रा में निवेश किया है।

उन्होंने कहा कि भारत के युवा उद्यमियों और भारत में बन रही नई संभावनाओं का प्रतीक है।