Breaking News

ये पूर्व शिक्षा मंत्री बनेंगे इस देश के प्रधानमंत्री

बेरुत, लेबनान के पूर्व शिक्षा मंत्री हसन दियाब ने  संसद में जीत हासिल कर ली और इसके साथ ही वह देश के नए प्रधानमंत्री बनेंगे।श्री दियाब को 128 संसद वोटो में से 69 वोट मिले है और वह जल्द ही नयी सरकार का गठन करेंगे।

वह 2011 में तत्कालीन प्रधानमंत्री नजीब मिकाती की सरकार में शिक्षा मंत्री थे।श्री दियाब फिलहाल अमेरिका यूनिवर्सिटी ऑफ बेरुत में इलेक्ट्रीकल इंजीनियर और कंप्युटर विज्ञान के प्रोफेसर हैं।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री साद हरिरी के मंत्रिमंडल के इस्तीफे के बाद से यहां राजनीतिक अस्थिरता चल रही है।