Breaking News

भारत, दक्षिण अफ्रीका को आठ विकेट से हराकर, सेमीफाइनल में पहुंचा

लंदन, गत चैंपियन भारत ने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन और गब्बर के नाम से मशहूर शिखर धवन ;78  तथा कप्तान विराट कोहली ;नाबाद 76  के दबंग अर्धशतकों से विश्व की नंबर एक टीम दक्षिण अफ्रीका को रविवार को आठ विकेट से पीटकर शान के साथ आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में कदम रख दिया।

मोबाइल पर बात करते दिखे चालक तो, भेजे फोटो, मिलेगा इनाम-परिवहन मंत्री , यूपी

देखिये, संसद मे सांसदों की उपस्थिति, कौन नम्बर वन और कौन फिसड्डी

महामुक़ाबले में, टीम इंडिया के हाथों पाकिस्तान की हार, के सबसे बड़े कारण

भारत ने करो या मरो के इस ग्रुप बी मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को पूरी तरह धूल चटा दी। विश्व की नंबर दाे टीम भारत ने शानदार गेंदबाजी और तीन बेहतरीन रन आउट से दक्षिण अफ्रीका को 44.3 ओवर में 191 रन पर निपटा दिया। टीम इंडिया के लिए लक्ष्य ज्यादा मुश्किल नहीं था और शिखर तथा विराट के अर्धशतकों ने इसे और भी आसान बना दिया।

जाने-माने संविधान विशेषज्ञ ने, एनडीटीवी पर सीबीआई छापे की निंदा की

सेक्युलर मोर्चा न बनाये जाने का, मीडिया मे करवाया जा रहा झूठा प्रचार- शिवपाल यादव

भारत ने 38 ओवर में दो विकेट पर 193 रन बनाकर आसान जीत अपने नाम की और सेमीफाइनल में पहुंच गया। भारत इस तरह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गया। ग्रुप ए से मेजबान इंग्लैंड और बंगलादेश पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। चौथी सेमीफाइनलिस्ट का फैसला सोमवार को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच ग्रुप बी के आखिरी मैच से होगा। भारत का ग्रुप बी में शीर्ष पर रहना लगभग तय है और उसका सेमीफाइनल में बंगलादेश के साथ मुकाबला हो सकता है।

तैयार रहिये, अब रोज बदलेंगे पेट्रोल-डीजल के दाम

यूपी की जेलों में बंद कैदियों ने पास की, 10 व 12वीं की बोर्ड परीक्षा