नई दिल्ली, तीन दिन के भारत दौरे पर आए न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की का आज बुधवार को राष्ट्रपति भवन पर स्वागत किया गया। स्वागत समारोह के दौरान जॉन की और उनके साथ आए प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जॉन की के दौरे से पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा था कि भारत, न्यूजीलैंड को बताएगा कि वह एनएसजी की सदस्यता के नाते सारी पात्रताएं रखता है और इससे एनपीटी व्यवस्था मजबूत होगी। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने भी कहा है कि उनकी पीएम मोदी से कई मुद्दों पर बात होगी। इस बातचीत में एनएसजी में भारत के प्रवेश पर बात अहम होगी। इस औपचारिक मुलाकात के बाद जॉन की ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी।
जॉन की हैदराबाद हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि दोनों देश अपने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए विचार-विमर्श करेंगे। एनएसजी में भारत के प्रवेश करने के संबध में भी ये बैठक काफी अहम है। न्यूजीलैंड उन देशों में शामिल है, जिन्होंने जून में दक्षिण कोरिया में आयोजित एनएसजी के पिछले पूर्ण सत्र में यह रुख अख्तियार किया था कि परमाणु अप्रसार संधि पर हस्ताक्षर नहीं करने वाले देश भारत के मामले को अपवाद स्वरूप नहीं लिया जा सकता।