नई दिल्ली, पुलवामा हमले के बाद पूरे देश में जारी रोष का असर अब दोनों देशों के व्यापारिक रिश्तों पर भी दिखाई देने लगा है. सड़क मार्ग से होने वाली कई जरूरी वस्तुओं की सप्लाई में कमी आई है.
पाकिस्तान निर्यात किए जाने वाले सामान पर भारत ने बेसिक कस्टम ड्यूटी को 200 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है, इसका असर ये है कि पाकिस्तान में महंगाई आसमान पर आ गई है. खबरों के मुताबिक पाकिस्तान में ज्यादातर सब्जियां महंगी हो गई है, जिसके बाद वहां अफरातफरी का माहौल है. साउथ एशिया की एक पत्रकार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर बताया कि पाकिस्तान में टमाटर और दूसरी सब्जियां काफी महंगी हो गई हैं.
पाकिस्तान में टमाटर का भाव आसमान छू रहा है. लाहौर में टमाटर 180 रुपए प्रति किलो बिक रहा है. वहीं भारत में टमाटर 10 रुपए किलो मिल रहा है. पाकिस्तान को सबसे ज्यादा फल-सब्जियां सप्लाई करने वाली आजादपुर मंडी में व्यापारियों ने वहां माल नहीं भेजने का फैसला किया. पाकिस्तान की सब्जी मंडी में आलू के दाम में भी इजाफा हुआ है. पाकिस्तान में आलू 10 से 12 किलो से 30-35 रुपए किलो तक पहुंच गया है. खीरे और तोरी 80 रुपए प्रति किलो में बिक रहे हैं.