Breaking News

भारत ने सैफ चैम्पियनशिप को स्थगित करने का आग्रह किया

कोलकाता, आगामी फीफा अंडर 17 विश्व कप को देखते हुए अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ  ने सैफ चैम्पियनशिप के आयोजकों से इसे अगले साल तक स्थगित करने का आग्रह किया है। एआईएफएफ उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता ने कहा, विश्व कप होने वाला है इसलिए हमने सैफ से आग्रह किया है कि अपना टूर्नामेंट अगले साल मई में कराएं।

मैं उम्मीद करता हूं कि वे हमारे आग्रह का सम्मान करेंगे। एआईएफएफ महासचिव कुशाल दास ने यह आग्रह सैफ आयोजकों के पास भेजा है। अंडर 17 विश्व कप का आयोजन छह से 28 अक्तूबर तक होना है जिसके कारण इंडियन सुपर लीग देर से शुरू होगी और दिसंबर के बाद तक चलेगी जिस महीने में बांग्लादेश में सैफ चैम्पियनशिप के 12वें टूर्नामेंट का आयोजन होना है।