नार्थ साउंड, तेज गेंदबाजों राज बावा (31 रन पर पांच विकेट) और रवि कुमार (34 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी तथा निशांत सिंधु (नाबाद 50) के संयमित अर्धशतक से भारत ने इंग्लैंड को शनिवार को चार विकेट से हराकर पांचवी बार आईसीसी अंडर 19 विश्व कप का खिताब जीत लिया।
भारत ने फ़ाइनल में इंग्लैंड को 44.5 ओवर में 189 रन पर निपटा दिया और कुछ नाजुक पलों से गुजरते हुए 47.4 ओवर में छह विकेट पर 196 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। निशांत ने 48वें ओवर की पहली गेंद चौका और अगली गेंद पर सिंगल लेकर इस टूर्नामेंट का अपना पहला अर्धशतक पूरा किया जबकि दिनेश बाना ने फिर लगातार दो छक्के मारकर मैच समाप्त कर दिया।
भारत में इससे पहले वर्ष 2000,2008,2012 और 2018 में यह खिताब जीता था जबकि इस हार से इंग्लैंड का 24 साल बाद विश्व चैंपियन बनने का सपना पूरा नहीं हो पाया। इंग्लैंड ने एकमात्र बार 1998 में यह खिताब जीता था।