अलीगढ़, भारतीय मूल के अमेरिकी उद्योगपति और समाज सेवी फ्रैंक इस्लाम ने भारत में अल्पसंख्यकों की स्थिति बताने वाले आंकड़ों पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा कि आंकड़े खासकर गरीबी और अशिक्षा के मामले में बहुत चौंकाने और परेशान करने वाले हैं।
फ्रैंक इस्लाम ने ये बातें अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 63वें दीक्षांत समारोह में कहीं। उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से विकास करने वाली अर्थव्यवस्था और वैश्विक नेता के रूप में उभरा है, लेकिन अगर अल्पसंख्यक समुदाय शिक्षा और प्रगति के मामले में पिछड़ा रह जाता है, तो इसका नुकसान पूरे देश को उठाना पड़ेगा। इस्लाम ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदायों को भी भारत की विकास यात्रा में सक्रिय भागीदारी दी जानी जरूरी है और अगर ऐसा होता है तो न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया की तस्वीर बदल जाएगी। इस मौके पर विश्वविद्यालय ने अपने पूर्व छात्र इस्लाम को डाक्टर आफ साइंस की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया है।