भारत में 31 अगस्त को रिलीज होगी ‘सर्चिंग’

नयी दिल्ली,  ‘सनडांस फिल्म उत्सव’ में फिल्म ‘सर्चिंग’ को लेकर चर्चा में आए भारतीय-अमेरिकी फिल्मकार अनीश चैगेंटी का कहना है कि साइबर स्पेस पर थ्रिलर आधारित फिल्म बनाना चुनौतीपूर्ण लेकिन रोमांचकारी रहा।

अनीश ने  कहा, ‘‘मैं बनावटी नहीं बनना चाहता। इससे कहानी उबाऊ बन जाती है क्योंकि इससे एक-एक कर चीजें खुलने लगती हैं लेकिन हम चीजों को बदलने की कोशिश करते हैं।’’

फिल्म में अभिनेता जॉन चोउ और अदाकारा डेब्रा मेसिंग हैं। ‘सनडांस फिल्म उत्सव’ में फिल्म ने ‘अल्फ्रेड पी स्लोन’ फीचर फिल्म पुरस्कार जीता था और अब ‘सोनी पिक्चर्स’ द्वारा यह 31 अगस्त को भारत में रिलीज की जा रही है।

Related Articles

Back to top button