Breaking News

सुरक्षा बलों को मिली बड़ी सफलता,कई आतंकवादी मारे गये

तलुकान,  अफगानिस्तान के ताखर प्रांत के बहरक जिले में सुरक्षा बलों के जारी अभियान में कम से कम 13 तालिबान आतंकवादी मारे गये हैं।

सेना ने गुरुवार को जारी एक बयान में बताया कि ताखर प्रांत की राजधानी तलुकान शहर पर कब्जा करने की तालिबान आतंकवादियों की कोशिश को नाकाम करने के लिए बुधवार को अभियान शुरू किया गया था।

तालिबान आतंकवादियों ने तलुकान की सीमा से लगे बहरक जिले के कुछ हिस्सों पर कब्जा कर रखा है।