भिंड जिले में कुछ स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि

भिंड, मध्यप्रदेश के भिंड जिले में कुछ स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि हुयी है।

जिला मुख्यालय पहुंची खबरों के अनुसार जिले में देर रात बरसात के साथ ओले गिरने से किसान चितिंत हो गए। मंगलवार को दिन के समय तेज धूप थी और शाम होते ही अचानक मौसम ने करवट बदली और रात में बरसात के साथ ओले गिरे। हालाकि आज दिन में फिर से धूप निकली हुयी है।

जिले के लहार अनुविभाग के लगभग छह गांवों में चना और बेर के आकार के ओले गिरे। लहार क्षेत्र के असवार, चिरूली, करियावली, सिकरी, इकमिली, लोटमपुरा, निसार आदि गांवों में चना आकार के ओले गिरे। जिले के लहार क्षेत्र के अलावा भिंड, अटेर, मेहगांव और गोहद क्षेत्रों में बरसात हुई है।