Breaking News

भूकंप के तेज झटकों से दहला रूस, कमचटका प्रायद्वीप में स्थित था केंद्र…

पेट्रोपावलोव्स्क कामचटका , रूस के कामचेटका प्रायद्वीप के पूर्वी तट पर सोमवार की सुबह हल्के भूकंप झटके महसूस किये गये। कामचटका क्षेत्र की रूसी एकेडमी ऑफ साइंसेज भूसर्वेक्षण विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार सुबह क्रोनोटस्की खाड़ी में आये भूकंप की रिक्टर पैमाने पर 5.5 तीव्रता दर्ज की। भूकंप का केन्द्र पेट्रोपावलोव्स्क कामचटका शहर से 160 किलोमीटर दूर उत्तर पूर्व में 52.4 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।