जकार्ता, इंडोनेशिया के रिसॉर्ट द्वीप बाली में शनिवार को आये भूकंप में तीन लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गये। भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है और इसके कारण कई मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं।
मौसम विज्ञान, जलवायु विज्ञान एवं भूभौतिकी एजेंसी ने जानकारी दी कि भूकंप स्थानीय समयानुसार आज तड़के तीन बजकर 18 मिनट पर आया और इसका केंद्र करंगसेम जिले से आठ किलोमीटर उत्तर पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई पर था।
एजेंसी के अनुसार इस भूकंप से सुनामी का कोई खतरा उत्पन्न नहीं हुआ है।
भूकंप के कारण भूस्खलन भी हुआ है।