नयी दिल्ली, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने गुरुवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।
राष्ट्रपति भवन सूत्रों ने बताया कि श्री यादव की यह शिष्टाचार मुलाकात थी। इस दौरान उन्होंने अनेक मुद्दों पर राष्ट्रपति से चर्चा भी की।
राज्यसभा सदस्य श्री यादव को पहली बार केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। उन्हें वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के अलावा श्रम एवं नियोजन मंत्रालय भी आवंटित किया गया है।
मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई छगनभाई पटेल ने भी श्री कोविंद से मुलाकात की।