मुंबई, बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरुण धवन और कृति सैनन अपनी आने वाली फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग के लिए अरुणाचल प्रदेश पहुंच गए है।
वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो भी शेयर किया है। जिसमें वह एक भेड़िए की तरह आवाज निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं। कृति सैनन ने एक फोटो शेयर कर लिखा, “भेड़िया अरुणाचल प्रदेश में पहुंच गया है। फोटो में कृति, वरुण, अभिषेक बनर्जी और दिनेश विजन प्राइवेट जेट के सामने खड़े नजर आ रहे हैं।”
‘भेड़िया’ एक हॉरर-थ्रिलर फिल्म है, जिसके प्रोड्यूसर दिनेश विजन कर रहे हैं, जबकि निर्देशन अमर कौशिक कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होगी। हाल ही में वरुण ने मोशन वीडियो शेयर कर फिल्म का एलान किया था। वरुण ने वीडियो के कैप्शन में लिखा था, स्त्री जी और रूही जी को ‘भेड़िया’ का प्रणाम।