कानपुर, कानपुर का ये एक अनोखा मामला सामने आया है.पुलिस ने चोरी किए गए भैंसे के मालिक को भैंसे को ढूंढने के लिए भैंसे की जन्म कुंडली और ब्लड सैंपल मांगी है. कानपुर के थाना कल्याणपुर की पनकी रोड निवासी चट्टा मालिक गुड्डू यादव का भैंसा बीते 9 फरवरी को चोरी हो गया था. भैंसे को गुड्डू ने हर जगह काफी ढूंढा लेकिन वह कहीं नहीं मिला.
इसके बाद भैंसे के मालिक गुड्डू को कल्याणपुर निवासी फौजी द्वारा भैंसे के चोर के बारे की सूचना गुड्डू को मिली तो वो तुरंत फौजी के पास पहुंचा. फौजी ने गुड्डू को बताया कि भैंसा चोर को पुलिस के हवाले कर दिया था और भैसा रात को रस्सी तोड़कर कहीं भाग गया था. भैंसा पकड़ने वाले फौजी के भाई राम विलास ने बताया कि वो किसी काम से कहीं जा रहे थे कि तभी उन्होंने किसी को भैंस ले जाते देखा. उन्होंने कहा कि तीन लोग भैंसे को पकड़कर ले जा रहे थे.
तीन में से एक युवक को पकड़ लिया गया है जबकि बाकी दो लोग भागने में सफल हो गए. फिलहाल पकड़े गए एक युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. इधर, भैंसे के मालिक गुड्डू यादव ने कहा कि उन्होंने थाने में भैंसे के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस छानबीन में किसी एक निजी स्कूल के पीछे भैंसे के बंधे होने की सूचना मिली.
इसके बाद फिर उन्होंने इस संबंध में थाना इंचार्ज को इसकी सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे थाना इंचार्ज ने भैंसे के मालिक से भैंसे को ढूंढने के लिए भैंसे की जन्म कुंडली और ब्लड ग्रूप की मांगी की. इसके बाद दो-तीन दिनों के बाद भैंसे को ढूंढकर देने की बात कही. जब भैंसे का मालिक अपने भैंसे को लेने मौके पर पहुंचा तो मौजूद लोगों से विवाद हो गया. इसके बाद विवाद की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने भैंसे को अपने कब्जे में ले लिया और गुड्डू को भैंसे की जन्मतिथि का प्रमाण और ब्लड सैंपल लाने को कहा. इसके बाद ही वे भैंसे को उसे सुपुर्द करेंगे. लिहाजा, पुलिस के इस खेल से परेशान गुड्डू अब इस सोच में है कि भैंसे की जन्म कुंडली कहां से वो लाए ? वहीं पुलिस ने भैंसे के चोर को भी लेनदेन कर छोड़ दिया है.