मुंबई , भोजपुरी फिल्म ‘दोस्ताना’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है।
अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू की आने वाली फिल्म ‘दोस्ताना’ का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। फिल्म पिता-पुत्र के अटूट रिश्ते पर आधारित है। फिल्म में चिंटू जहां पुत्र वहीं अवधेश मिश्रा पिता के किरदार में नजर आयेंगे। सामाजिक और पारिवारिक रिश्ते पर केंद्रित फ़िल्म के निर्माता प्रदीप सिंह और प्रतीक सिंह है, जबकि फ़िल्म के निर्देशक पराग पाटिल और लेखक राकेश त्रिपाठी है।
फिल्म में चिंटू और अवधेश मिश्रा के अलावा काजल राघवानी, रक्षा गुप्ता, प्रीति सिंह ,संजय पांडेय और देव सिंह की भी अहम भूमिकायें है।