भ्रष्टाचार उजागर करने की बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव को मिली ये सजा…….

नई दिल्ली, कुछ समय पहले बीएसएफ  के जवान तेज बहादुर यादव ने जवानों को मिलने वाले खराब खाने को लेकर शिकायत की थी। तेज बहादुर ने एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था जिसके बाद वो वीडियो वायरल हो गया था। बुधवार को बीएसएफ  ने तेज बहादुर यादव को बर्खास्त कर दिया है। तेज बहादुर यादव की बर्खास्तगी पर उनकी पत्नी ने कहा है कि सरकार ने ये गलत किया है। तेज बहादुर यादव की पत्नी शर्मीला ने कहा है कि सरकार के इस कदम के बाद कोई मां अपने बच्चे को फौज में भेजेगी क्या ?

इससे पहले तेज बहादुर यादव के परिवार ने दावा किया था कि वो गायब हो गए हैं, उन्हें सामने लाने के लिए परिवार कोर्ट में गुहार लगाएंगा। परिवार का दावा है कि उन्हें तेज बहादुर के बारे में कोई जानकारी नहीं है कि वे कहां हैं।  तेज बहादुर की पत्नी के भाई विजय ने बताया था कि परिवार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रहा है लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो रहा है।  परिवार ने दावा किया था कि इस बारे में बीएसएफ को दो पत्र भी लिखे लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। विजय ने बताया था कि यादव ने आखिरी बार अपनी पत्नी से बात की थी और कहा था कि बीएसएफ अधिकारी उसे अज्ञात जगह पर ले जा रहे हैं। इससे ज्यादा वह बोल नहीं पाए।

Related Articles

Back to top button