लखनऊ की पहली महिला एसएसपी होने का गौरव मंजिल सैनी को मिल गया है।यूपी में 62 आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया गया है। जिसमे मंजिल सैनी लखनऊ की नई एसएसपी बनीं और एसएसपी, लखनऊ राजेश पांडेय को डीजीपी ऑफिस अटैच किया गया है।
लेडी सिंघम के नाम से मशहूर महिला एसएसपी मंजिल सैनी इससे पहले इटावा की एसएसपी थीं।
मंजिल सैनी साइंस ग्रेजुएट होने के साथ-साथ, वह दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनोमिक्स से गोल्ड मेडलिस्ट हैं। एसएसपी का बेखौफ और दबंग अंदाज लोगों को काफी पसंद है। इनकी जहां भी तैनाती होती है, लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो जाती हैं।इटावा मे जनता को अवैध अतिक्रमण और जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिये मंजिल सैनी का नाम लिया जाता है। कहा जाता है कि मंजिल सैनी जब पुलिस की वर्दी में ‘मिशन’ पर निकलती हैं, तो अपराधी दिखाई नही देते हैं। लेडी सिंघम के नाम से फेमस इस पुलिस अफसर का अपराधियों में काफी खौफ है।