Breaking News

मंत्री आशुतोष टंडन ने वाराणसी में निभाई ‘गोद भराई’ की रस्म

वाराणसी, उत्तर प्रदेश के नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन मंत्री आशुतोष टंडन ने शुक्रवार को यहां महिलाओं की ‘गोद भराई’ की रस्म निभाई।

जिले के विकास कार्यों की समीक्षा करने आये यहां के प्रभारी मंत्री श्री टंडन ने गंगापुर में आंगनबाड़ी केंद्र एवं पंचायत भवन का निरीक्षण के बाद आंगनबाड़ी केंद्र में तीन महिलाओं की ‘गोद भराई’ की रस्म निभाई। उन्होंने यहां नवनिर्मित सामुदायिक शौचालय की चाबी केयरटेकर को उपलब्ध कराई।

उन्होंने गंगापुर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हो रहे कोविड टीकाकरण एवं अन्य चिकित्सा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कोविड का टीका लगवा रहे कई लोगों से बात कर उनसे यहां की चिकित्सा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया कि सुगमता के साथ उनका टीकाकरण हुआ हैं।

प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन ने स्वास्थ्य केंद्र के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यहां पर डॉक्टरों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई न हो।