Breaking News

मच्छरों से हैं परेशान तो घर पर बनाएं ये चीज,कभी नही आएगे मच्छर…

यह हम सभी जानते हैं कि मच्छरों के कारण मलेरिया और डेंगू का सबसे ज्यादा खतरा बढ़ जाता है. जो कि जानलेवा तक साबित हो सकता है. ऐसे में मच्छरों से बचने के लिए लोग मच्छरदानी, कॉयल, स्कीन क्रीम और मास्क्यूटो रेपेलेंट का इस्तेमाल करते हैं. जो कि जेब के लिहाज़ से थोड़ा महंगा भी साबित होता है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे लिक्विड के बारे में बता रहे हैं जिसे आप बमुश्किल 5 रुपये खर्च कर घर पर ही बना सकते हैं.

मच्छरों से बचने के लिए लोग अब कॉयल की जगह रीफिल पर भरोसा करते हैं क्योंकि उससे धुंआ बी नहीं होता और मच्छर भी मर जाते हैं. इस रिफिल की इस शीशी में एक तरह का लिक्विड भरा रहता है, जिसे एक मशीन में फिट किया जाता है. लेकिन यह रीफिल कभी-कभी मंहगा भी पड़ता है. ऐसे में आफ घर पर रखी चीज़ों से ये खास लिक्विड बनाकर उसे मशीन में लगा सकते हैं.